बठिंडा : शहर में सड़कों को सुरक्षित बनाने और ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करवाने के लिए बठिंडा ट्रैफिक पुलिस ने कमर कस ली, जिसके तहत ट्रैफिक प्रभारी अमरीक सिंह सिद्धू के नेतृत्व में 100 से अधिक वाहन बाऊंड किए गए, दूसरी ओर सैकड़ों के चालान किए गए, वहीं तमाम वाहन चालकों को लाखों रुपए (strict invoices on drivers) का जुर्माना किया गया।

बीते दिनों से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत फिटनैस और ड्राइविंग लाइसैंस के बिना चल रहे दर्जनों ऑटो और ई-रिक्शा को बाऊंड कर लिया गया, जबकि अन्य नियम उल्लंघन के मामलों में 100 से अधिक ऑटो, ई-रिक्शा, ट्रैक्टर और ‘छोटा हाथी’ जैसे हल्के वाहनों के चालान काटे गए। उन्होंने बताया कि एस.एस.पी. अमनीत कौंडल के निर्देश पर यह अभियान शुरू किया गया है, जो लगातार जारी रहेगा। ट्रैफिक प्रभारी सिद्धू ने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा के साथ किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब कोई भी ऑटो चालक वर्दी के बिना वाहन नहीं चला सकेगा और केवल 3 सवारियों तक की ही अनुमति होगी। ओवरलोडिंग पर चालान तय है और नियम तोड़ने वालों के वाहन जब्त कर लिए जाएंगे। भारी भरकम जुर्माना भरने के बाद ही वाहन छोड़ा जाएगा।

strict invoices on drivers – इस अचानक हुई कार्रवाई से शहर के ऑटो चालकों में हड़कंप मच गया। कई चालकों ने अपने रूट बदल लिए, जबकि कुछ ने एहतियातन अपने वाहन घर पर ही खड़े कर दिए। शिकायत मिलने पर परमिट शर्तों का उल्लंघन करने वाले कई ऑटो सीज किए गए हैं, जिनके पास फिटनैस सर्टिफिकेट और ड्राइविंग लाइसैंस तक नहीं थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार पिछले एक सप्ताह में 500 से अधिक चालकों के चालान काटे गए हैं, जबकि 150 से ज्यादा ऑटो बाऊंड किए जा चुके हैं। अभियान आगे भी जारी रहेगा और नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई लगातार की जाती रहेगी।

Share.
Exit mobile version