ऑपरेशन सिंदूर के बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा के इलाके में BSF की तरफ से विलेज डिफेंस गार्ड (VDG) के सदस्यों को विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है. ये ट्रेनिंग इसलिए भी अहम है क्योंकि आने वाले दिनों में अमरनाथ यात्रा (special training to VDG) भी होने वाली है. इस यात्रा के दौरान सुरक्षा एजेंसियां और सुरक्षाबलों के सामने चुनौतियां बेहद ज्यादा रहती हैं.
दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है, ऐसे इनपुट्स भी सामने आ रहे हैं कि अंतरराष्ट्रीय सीमा और लाइन ऑफ कंट्रोल के अपोजिट पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर (पीओके) में आतंकियों के लॉन्च पैड एक बार फिर एक्टिव हुए हैं, जिसके चलते बीएसएफ और भारतीय सेना भी ज्यादा अलर्ट है.