साल 2025 में छोटी फिल्मों का भौकाल देखने को मिला है. जबकि कई बड़ी फिल्में एकदम सस्ते में निपट गईं. अब बस 2 महीने बाकी रह गए हैं और कई बड़ी फिल्में इस दौरान रिलीज की जाएंगी. जिनका लगभग काम कंप्लीट हो चुका है और जल्द ही मेकर्स प्रमोशनल इवेंट्स शुरू करने वाले हैं. इस साल की बड़ी फिल्मों में Ranveer Singh की Dhurandhar का नाम भी शामिल है, जो 5 दिसंबर को आएगी. हालांकि, उनकी राह इतनी (direct challenge to Ranveer Singh) भी आसान नहीं होने वाली, जितनी उनके फैन्स को लग रहा होगा. क्योंकि कब वर्ड ऑफ माउथ के चलते दूसरी पिक्चर अच्छा परफॉर्म करे और दूसरे वर्जन में रिलीज होने के बाद कमाई उड़ाकर ले जाए, पता नहीं लगता. रणवीर सिंह की धुरंधर की 65 साल के एक्टर की फिल्म से टक्कर होगी.
direct challenge to Ranveer Singh – यूं तो रणवीर सिंह की फिल्म को लेकर अभी से सॉलिड प्लान बना दिया गया है. आदित्य धर उनकी फिल्म को बना रहे हैं. जिसका काफी पहले ही पूरा काम हो चुका है. वहीं, पहले लुक के बाद हाल ही में एक गाना भी रिलीज किया जा चुका है. 12 नवंबर को फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया जाएगा. इसी बीच धुरंधर से भिड़ने आ रहे नंदमुरी बालकृष्ण ने कौन सी सॉलिड प्लानिंग कर ली है?


