South Africa : भारत के खिलाफ आगामी टी-20, वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका की टीम का ऐलान कर दिया है। विश्व कप में हार के बाद दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने कप्तान टेम्बा बावुमा को वनडे टीम से बाहर कर दिया है।

टेम्बा बावुमा की जगह एडेन मार्करम वनडे टीम का नेतृत्व करेंगे। इसके साथ ही मार्करम टी-20 टीम का भी नेतृत्व करेंगे। जबकि साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने टेम्बा बावुमा को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम की कमान सौंपी है।

ये भी पढ़ें – One Day World Cup से बाहर होने से था निराश: अक्षर पटेल

10 दिसंबर से शुरू हो रही है टी-20 सीरीज 

टी-20 सीरीज 10 दिसंबर से शुरू हो रही है। कगिसो रबाडा को वनडे और टी-20 सीरीज से आराम दिया गया हैं। कगिसो राबाडा टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम में शामिल होंगे।

टी20 विश्व कप 2024 केवल 6 महीने दूर है और दक्षिण अफ्रीका ने टी-20 टीम में डेवाल्ड ब्रेविस का चयन नहीं किया है। टेम्बा बावुमा भी टी-20 टीम में शामिल नहीं हैं।

दक्षिण अफ्रीका ने पूरी ताकत वाली टेस्ट टीम चुनी है। ट्रिस्टन स्टब्स के अलावा डेविड बेडिंगहैम को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। हालाँकि, हेनरिक क्लासेन टेस्ट टीम से बाहर हैं।

ये भी पढ़ें – India Vs South Africa : दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, सुर्या को टी-20, तो राहुल के हाथ वनडे की कमान

दक्षिण अफ्रीका की टी-20 टीम

एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्ज़ी (पहला और दूसरा टी-20), डोनोवन फरेरा, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन (पहला और दूसरा T20I), हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी (पहला और दूसरा टी-20), एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और लिज़ाद विलियम्स

ये भी पढ़ें – Rahul Dravid का कार्यकाल बढ़ा, बने रहेंगे Team India के कोच

South Africa की वनडे टीम

एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी ज़ोरज़ी, रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज़ शम्सी, रासी वान डेर डुसेन, काइल वेरिन और लिज़ाद विलियम्स

ये भी पढ़ें – IPL 2024 में खेलेंगे धोनी? CSK के जारी की रिटेन खिलाड़ियों का लिस्ट

दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम

टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, टोनी डी ज़ोरज़ी, डीन एल्गर, मार्को जानसन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कीगन पीटरसन, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स और काइल वेरिन

Share.
Exit mobile version