नई दिल्ली : दक्षिणी जिले के स्पेशल स्टाफ ने विदेशी महिलाओं के साथ झपटमारी के मामले में बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान किशन ठाकुर के रूप में हुई है। आरोपी ने हाल ही में लोधी कॉलोनी और हजरत निजामुद्दीन इलाके से विदेशी महिलाओं के साथ लूटपाट की थी। पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि आठ अक्तूबर को ऑटो से हंगरी एंबेसी जा रही हंगरी निवासी महिला से दयाल सिंह कॉलेज के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने बैग झपट लिया
था। बैग में मोबाइल और 12000 रुपये थे। दूसरी झपटमारी (Snatcher Arrested) तंजानिया निवासी महिला के साथ हुई। यहां भी बाइक सवार दो बदमाशों ने वारदात की। हजरत निजामुद्दीन थाना पुलिस मामला दर्ज कर लिया।

इसे भी पढ़ें – बॉलीवुड सिंगर यो यो हनी सिंह को पत्नी शालिनी सिंह से तलाक की मंजूरी

आरोपियों को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम के इंचार्ज धीरज महलावत की टीम ने 50-60 किलोमीटर के अंदर लगे 250-300 कैमरों की फुटेज खंगाली। जांच में पता चला कि नई दिल्ली में झपटमारी के दौरान बदमाश अपनी बाइक को मौके पर छोड़कर भाग गया है। इसी बीच हेड कांस्टेबल अखिलेश को सूचना मिली कि कई वारदातों में शामिल बदमाश सभापुर बस स्टैंड के पास वारदात करने के लिए आने वाला है। टीम ने मौके पर पहुंचकर अपना जाल बिछाया और आरोपी को चौहान पट्टी की ओर से आते हुए दबोच लिया। तलाशी लेने पर पुलिस को उसके पास से दो मोबाइल फोन बरामद हुए। आरोपी की पहचान किशन ठाकुर के रूप में हुई।

इसे भी पढ़ें – दिल्ली में प्रदूषण को लेकर आप-भाजपा में खींचतान जारी

Snatcher Arrested – पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह अपने सहयोगी उमेश खारी के साथ मिलकर वारदात करता था। उसका टारगेट विदेशी महिलाएं होती थी। चूंकि उनके पास भारत के पैसों के अलावा विदेशी पैसे भी होते थे। साथ ही उनके पास महंगे ज्वेलरी और मोबाइल फोन होते हैं। आगे उसने बताया कि तिलक मार्ग पर झपटमारी के दौरान उसकी बाइक फिसल गई। वह बाइक को मौके पर छोड़कर भाग गया। इसके बाद उसके सहयोगी उमेश ने नई बाइक खरीदी और फिर वह वारदातों को अंजाम देने लगे।

Share.
Exit mobile version