Sirsa News: Ajmer Rameswaram Humsafar Express will stop at Ellenabad and Dabwali

Train demo
– फोटो : सोशल मीडिया


हरियाणा के सिरसा जिले के ऐलनाबाद व डवबाली के लोगों के लिए विशेष ट्रेन शुरू की गई है। रेल मंत्रालय ने अजमेर रामेश्वरम हमसफर एक्सप्रेस का ऐलनाबाद व डबवाली में ठहराव किया है। इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है। अब ऐलनाबाद व डबवाली के लोगाें को रामेश्वरम से बठिंडा होते हुए फिरोजपुर कैंट के लिए अतिरिक्त रेल सेवा मिल गई है।

साप्ताहिक रेल सेवा शुरू होने से आमजन को धार्मिक स्थलों में प्रभु दर्शन का मौका मिलेगा। वहीं दक्षिण भारत से जुड़ने पर व्यापार को बढ़ावा भी मिलेगा। रेल सेवा शुरू करने के लिए सांसद सुनीता दुग्गल ने रेलमंत्री को पत्र भी लिखा था। इसमें उन्होंने कहा था कि ऐलनाबाद रेलवे स्टेशन से दक्षिण भारत के लिए कोई भी रेलसेवा उपलब्ध नहीं है।

जनता व विभिन्न संगठनों की मांग है कि एक लंबी दूरी की रेल सेवा शुरू की जाए। पत्र में अजमेर रामेश्वरम हमसफर एक्सप्रेस को सादुलपुर, ऐलनाबाद, हनुमानगढ़, मंडी डबवाली के रास्ते फिरोजपुर कैंट तक करने व गाड़ी का ठहराव ऐलनाबाद और मंडी डबवाली में सुनिश्चित करने की मांग की गई।

इस गाड़ी के ठहराव से उतर व दक्षिण भारत का जुड़ाव होगा। रेल सेवा मिलने के बाद पर्यटन व व्यापार में बढ़ोतरी होगी। इसके अलावा रामेश्वरम धाम, तिरुपति बालाजी, श्री महाकाल धाम, खाटूश्याम धाम व सालासर धाम का आपस में जुड़ाव होगा।

यह रहेगा ट्रेन का रूट

रामेश्वरम, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, रिंगस, सीकर, चुरू, सादुलपुर, ऐलनाबाद, हनुमानगढ़, संगरिया, मंडी डबवाली, बठिंडा, फिरोजपुर कैंट।

रेलवे बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी किया है। अब जोन से समय सारिणी तय की जाएगी। इसी के अनुसार गाड़ी का संचालन होगा। डबवाली में कितना समय मिलता है। वह समय सारिणी के बाद ही तय हो पाएगा। -चंद्रशेखर, स्टेशन अधीक्षक, डबवाली

Share.
Exit mobile version