नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को कहा कि उसने पार्टी नेताओं मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के खिलाफ अपने घर-घर अभियान (Signature Campaign Of AAP) के दौरान 10 लाख से अधिक हस्ताक्षर एकत्र किए हैं। ‘आप’ की दिल्ली ईकाई के संयोजक गोपाल राय ने कहा कि इसके बाद सिसोदिया और जैन की गिरफ्तारी के विरोध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक पत्र भेजा जाएगा। पार्टी ने लोगों से हस्ताक्षर इकट्ठा करने के लिए सभी वॉर्ड में पिछले महीने घर-घर अभियान शुरू किया था।

इसे भी पढ़ें – पूर्वोत्तर दिल्ली में बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या, पुलिस छानबीन में जुटी

राय ने कहा कि हमारा लक्ष्य 10 लाख हस्ताक्षर इकट्ठा करना था और हमने इसे रविवार को हासिल कर लिया। अभियान में हमारे जिला प्रभारी, लोकसभा प्रभारी व पार्षद शामिल थे। उन्होंने दावा किया कि सभी को पता है कि सिसोदिया और जैन ने शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था में बदलाव किया है। राय ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि सिसोदिया सरकारी स्कूलों में बदलाव लाए जबकि जैन ने मोहल्ला क्लिनिक का मॉडल दिया। लोग इस बात को लेकर नाराज़ हैं कि उन्हें जेल में रखा गया है।

इसे भी पढ़ें – दिल्ली में कोविड के मामलों में वृद्धि, अस्पतालों को जांच तेज करने का निर्देश

Signature Campaign Of AAP – दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अभियान का समर्थन करने के लिए दिल्ली के लोगों का आभार जताया। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली की आबकारी नीति को बनाने और कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में 26 फरवरी को सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। यह नीति रद्द की जा चुकी है। जैन को पिछले साल मई में प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन के मामले में गिरफ्तार किया था। दोनों ने फरवरी में दिल्ली कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था।

Share.
Exit mobile version