मध्य प्रदेश के सीधी में एक हैवान पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. पति को पत्नी पर अवैध संबंधों का शक था, जिसके चलते दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था. मृतक महिला कमर्जी थाना (The killer father should be hanged) में हेड कॉन्सटेबल के पद पर तैनात थी. ड्यूटी से कभी-कभी देर से आने पर हेड कॉन्सटेबल का पति उसके साथ झगड़ा करता था. सोमवार को उसने महिला की हत्या ही कर दी.
सीधी के कोतवाली थाना क्षेत्र की पुलिस कॉलोनी के जी 7 ब्लॉक में वीरेंद्र साकेत नाम के शख्स ने अपनी पत्नी सविता साकेत की हत्या कर दी. वह कमर्जी थाना में प्रधान आरक्षक के रूप में पदस्थ थीं, जिनकी उम्र 40 साल थी. दोनों के दो बच्चे हैं. एक 20 साल की बेटी आंचल और बेटा 22 साल का है, जो इंदौर में पढ़ाई करता था, जिस समय साकेत ने सविता की हत्या की. उस समय बेटी अपने ननिहाल में थी.