नई दिल्ली : आप सांसद संजय सिंह ने बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) (Serious Allegations Against ED) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रेस वार्ता कर उन्होंने कहा कि ईडी जांच के नाम पर हिरासत में बयान लेने के लिए लोगों को पीटती है। उन्होंने आरोप लगाया कि चंदन रेड्डी को बयान के लिए ईडी ने इस तरह मारा कि उनके कान के परदे तक फट गए।

इसे भी पढ़ें – गर्मी में प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए तैयारियां शुरू,पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने 30 विभागों के साथ की संयुक्त बैठक

Serious Allegations Against ED – सिंह ने आरोप लगाने के दौरान साक्ष्य के तौर पर चंदन रेड्डी की उच्च न्यायालय में पेश याचिका का हवाला दिया। इस याचिका में उसने कहा कि ईडी ने धमकी दी की अगर उसके अनुसार बया नहीं दिया तो तुम्हारे परिवार का बुरा अंजाम भुगतना होगा।सिंह आगे कहा कि इस पूरे प्रकरण में ईडी पूरी तरह से एक्सपोज हो गई है। कोर्ट में मेडिकल रिपोर्ट और गवाह ने ईडी को एक्सपोज करने का काम किया है।

इसे भी पढ़ें – ITO चौराहे पर मनीष सिसोदिया के समर्थन में लगे पोस्टर, लिखा – ‘वी मिस यू मनीष जी’

सिर्फ चंदन रेड्डी के साथ ही ईडी ने अत्याचार नहीं किया, बल्कि अरुण पिल्लई की पत्नी और बेटी को भी डराया धमकाया गया। समीर महेंद्रू से जबरन बयान लिखवा कर न्यायालय में दिया गया।उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि कुछ ऐसे लोगों ने भी हिरासत में मारपीट की जिसका ईडी सेकोई संबंध नहीं था। उन्होंने पूछा कि यह गुंडे कौन हैं, जो ईडी ऑफिस में मारपीट कर जबरन बयानलिखवाते हैं। इसका खुलासा होना चाहिए। सिंह ने कहा कि ईडी ने पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के पर्सनल सेक्रेटरी रिंकू को भी प्रताड़ित किया।

Share.
Exit mobile version