नई दिल्ली : राजधानी में एक बार फिर दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री (Poster In Support Of Sisodia) मनीष सिसोदिया के समर्थन में पोस्टर लगाए गए हैं। यह होर्डिंग पोस्टर मध्य जिले के आईटीओ चौराहे के आसपास लगाए गए हैं। कहा जा रहा है कि यह पोस्टर आम आदमी पार्टी द्वारा लगाए गए हैं, जिसपर ‘वी मिस यू मनीष जी’ लिखा हुआ है।

इसे भी पढ़ें – अंबेडकर नगर में युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या, तहकीकात जारी

Poster In Support Of Sisodia – बताया जा रहा है कि इसके माध्यम से आम आदमी पार्टी सिसोदिया को याद कर रही है। इन पोस्टर्स को मंगलवार देर रात लगाया गया। उल्लेखनीय है कि यह पहली बार नहीं है, जब दिल्ली में मनीष सिसोदिया के समर्थन में पोस्टर लगाए गए हैं। इससे पहले भी कई बार कभी ऑटो पर, तो कभी क्षेत्रों में मनीष सिसोदिया के पोस्टर देखने को मिले हैं। दो दिन पहले ही आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल हुआ है।

इसे भी पढ़ें – प्रॉपर्टी के लिए बहू ने ही करवाई थी सास-ससुर की हत्या, गिरफ्तार

जिसका पार्टी कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं, लेकिन मनीष सिसोदिया फिलहाल तिहाड़ जेल में हैं, जिसके पक्ष में पार्टी लगातार समर्थन जुटा रही है। इस पोस्टर के जरिए भी पार्टी शायद मनीष सिसोदिया के समर्थन में माहौल बनाने की कोशिश कर रही है।आम आदमी पार्टी (आप) ने पिछले दिनों मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ अपने घर-घर अभियान के दौरान 10 लाख से अधिक हस्ताक्षर एकत्र किए हैं। ‘आप’ की दिल्ली ईकाई के संयोजक गोपाल राय के अनुसार मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक पत्र भेजा जाएगा। पार्टी ने लोगों से हस्ताक्षर इकट्ठा करने के लिए सभी वॉर्ड में पिछले महीने घर-घर अभियान शुरू किया था।

Share.
Exit mobile version