गोरखपुर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अनुसूचित मोर्चा की अगुवाई में गोरखपुर क्षेत्र का महासम्मेलन अब तीन नवम्बर को गोरखपुर महानगर के चम्पा देवी पार्क में होगा। मंगलवार को क्षेत्रीय कार्यालय (Scheduled Caste Conference) पर गोरखपुर क्षेत्र के अध्यक्ष सहजानंद राय की अध्यक्षता में हुई बैठक में तैयारी को अंतिम रूप दिया गया। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने बताया कि पहले यह सम्मेलन 29 अक्टूबर को होना था, लेकिन अब तीन नवम्बर को होगा।

इसे भी पढ़ें – गन्ना किसान और खिलाड़ियों से है पश्चिमी उत्तर प्रदेश की पहचान : आनंदी बेन पटेल

अनुसूचित समाज के इस सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल की उपस्थिति में कार्य-योजना बनाई गई। इस निमित्त जिले और मंडल स्तर पर बैठकें कराई जा चुकी हैं। कार्य-योजना को अमली जामा पहनाने के लिए जिले और मंडल स्तर संयोजक और सह संयोजक बनाकर उनको जिम्मेदारी दी है। इसके अलावा जिलेवार अनुसूचित बस्तियों की सूची तैयार कर यहां के समाज को सम्मेलन में लाने की व्यवस्था बनाई जा रही है। हर विधानसभा क्षेत्र से दो हजार संख्या लाने का लक्ष्य रखा गया है।

इसे भी पढ़ें – धोखाधड़ी के जरिये ली थी शिक्षक की नौकरी, कोर्ट ने सुनाई सात साल की सजा

Scheduled Caste Conference – क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि संगठन की तैयारी गोरखपुर में आयोजित अनुसूचित जाति के महासम्मेलन को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाकर पूरे प्रदेश में बड़ा संदेश देने की है। बैठक को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष और एमएलसी सलिल विश्नोई ने सम्मेलन में आने वाली संख्या और व्यवस्था के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि गोरखपुर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गृह क्षेत्र है। इसलिए पूरे देश की नजर गोरखपुर पर रहती है। इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री को बतौर मुख्य अतिथि शामिल होना है, इसलिए संगठन के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है।

Share.
Exit mobile version