नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कल देर रात्रि भाजपा के सभी पार्षदों के साथ वीडियो कान्फ्रेंस की और उन्हें रविवार सुबह से सड़कों पर उतर कर जलजमाव एवं सफाई की कमी से त्रस्त दिल्ली वालों के लिये काम करने का निर्देश दिया जिसके बाद आज (Scam In Drains Cleaning) सुबह भाजपा के सभी पार्षद अपने-अपने वार्डों में जलभराव की निकासी एवं सफाई सुनिश्चित करने में जुट गये। श्री सचदेवा ने भाजपा पार्षदों को एक विशेष निर्देश दिया कि भारी बरसात को देखते हुये वह अपने वार्ड में अकेले रहने वाले बुजुर्गों एवं पटरी पर रहने वाले बच्चों को आवश्यक दूध, फल आदि उपलब्ध करवाने में सहयोग करें।
इसे भी पढ़ें – झूठ फैला रही है भाजपा, सिसोदिया को बदनाम करना चाहती है : आतिशी
सचदेवा ने कहा है कि अरविन्द केजरीवाल जवाब दें कि गत वर्ष तक वह कहते थे कि भाजपा शासित नगर निगम काम नहीं करता इसलिये जलजमाव होता है, पर इस वर्ष तो दिल्ली में केजरीवाल की सरकार और केजरीवाल का पार्षद है तो फिर जलजमाव क्यों हो रहा है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि केजरीवाल सरकार एवं पार्षदों दोनों ने दिल्ली में नालों एवं नालियों की सफाई में घोटाला किया है जिसके विरोध में सोमवार 10 जुलाई को प्रातः 10 बजे आम आदमी पार्टी कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे।
इसे भी पढ़ें – AAP स्वयंसेवियों को नौकरियां दी गईं, दिल्ली सरकार उठा रही वेतन का खर्च : भाजपा
Scam In Drains Cleaning – दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आज सांसद रमेश बिधूड़ी, स्थानीय पार्षद राजपाल सिंह के साथ श्रीनिवासपुरी वार्ड गये जहां कल दोपहर बारिश के दौरान दिल्ली सरकार के एक स्कूल की दीवार गिरने से तीन मोटरसाइकिल एवं दो रिक्शा दब कर क्षतिग्रस्त हो गये। श्री सचदेवा ने कहा है कि यह स्तब्ध करता है कि शिक्षा मंत्री आतिशी के विधानसभा क्षेत्र में मात्र 4 माह पूर्व बने इस स्कूल की दीवार पहली ही बारिश में ढह गई, जो इस स्कूल के निर्माण में प्रयोग की गई सामग्री की गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह लगाता है।