IND Vs ENG 3rd Test : भारत और इंग्लैंड के बीच आज तीसरा टेस्ट मुकाबला खेला जाना है यह मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस वक़्त अपने प्रमुख खिलाड़ियों के उपस्थित ना होने के कारण जूझ रहे हैं. ऐसे में तीसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम में दो नए खिलाड़ी सरफराज खान और ध्रुव जुरेल अपना टेस्ट डेब्यू कर जुरेल टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें – तीसरे टेस्ट के लिए England Team का ऐलान, मार्क वुड को मिला एक और मौका

जडेजा की वापसी तय 

IND Vs ENG 3rd Test – बता दें कि भारतीय टीम के स्टार ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा भी फिट नजर आ रहे हैं और उन्हें मैदान पर अभ्यास करते हुए देखा गया है ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वह भी इस मुकाबले में वापसी कर सकते हैं ऐसे में देखना यह दिलचस्प होगा कि रविंद्र जडेजा की वापिसी के बाद अक्षर पटेल और कुलदीप यादव में से किसे बेंच पर बैठाया जाएगा।

ये भी पढ़ें – आईपीएल 2024 में वापसी के लिए तैयार ऋषभ पंत, अभ्यास किया शुरू

इंग्लैंड ने किया टीम का एलान

इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के लिए टीम का एलान कर दिया है। टीम में तेज गेंदबाज मार्क वुड को एक बार फिर से मौका दिया गया है। वहीं, दुसरे टेस्ट में डेब्यू करने वाले शोएब बशीर को टीम में जगह नहीं मिली है। इंग्लैंड की टीम कुछ इस तरह है। बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉले, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड और जेम्स एंडरसन।

Share.
Exit mobile version