आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह हरियाणा के कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट पर सुशील गुप्ता के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे. जहां उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि जब इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो केजरीवाल की गारंटी के तहत देशभर में 200 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी. साथ उन्होंने नौजवानों को रोजगार देने की भी बात कही.

इसे भी पढ़ें – पंजाब के सीईओ सिबिन सी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए PAMS किया लॉन्च

किसानों को दिया जाएगा MSP

वहीं, उन्होंने आगे कहा कि युवाओं को जबतक रोजगार नहीं मिल जाएगा तबतक प्रतिमाह एक हजार बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. संजय सिंह ने कहा कि देश की माताओं और बहनों के लिए एक हज़ार रुपये प्रति महीने की अर्थिक सहायता भी दिया जाएगा.

वहीं, किसानों को जिक्र करते हुए संजय सिंह ने कहा कि स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के आधार पर किसानों को MSP दिया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि इन वादों को पूरा करना हमारा संकल्प है और इंडिया गठबंधन के जीतने के साथ ही केजरीवाल सभी वादे पूरे करवाएंगे.

Share.
Exit mobile version