गर्मी से बचने के लिए लोग एयर कंडीशनर लगवाते हैं लेकिन एसी चलाते वक्त बहुत से लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि क्या AC के साथ पंखे को चलाएं या फिर नहीं? कुछ लोग एसी (run fan with ac) के साथ पंखा चलाकर रखते हैं तो वहीं कुछ लोग पंखा चलाना इग्नोर करते हैं लेकिन रूम में बढ़िया कूलिंग के लिए आखिर क्या करना चाहिए? आज हम आप लोगों को इस बात की विस्तार से जानकारी देने वाले हैं ताकि आप लोगों तक सही जानकारी पहुंचे.

बजाज फिनसर्व की ऑफिशियल साइट पर इस सवाल को लेकर जानकारी दी गई है कि अगर आप रूम में बेहतर एयर सर्कुलेशन चाहते हैं तो एसी के साथ पंखा चलाना सही है. दूसरा फायदा ये है कि एसी के साथ पंखा चलाने से रूम में कंफर्टेबल टेंपरेचर मैंटेन रहता है. एसी के साथ पंखा चलाने का तीसरा फायदा ये है कि पंखा चलाने की वजह से ह्यूमिडिटी को कम करने में मदद मिलती है.

run fan with ac – एसी चलाने से रूम में कूलिंग तो होती है लेकिन पंखा चलाने से सबसे बड़ा फायदा ये है कि पंखे की वजह से कूलिंग रूम के कोने-कोने तक फैल जाती है जिससे ठंडक का अहसास बढ़ जाता है. रूम में पंखा चलाने से अगर रू में जल्दी कूलिंग हो गई तो एसी को जल्दी बंद किया जा सकता है जिससे बिजली की बचत होगी. बिजली की बचत का सीधा कनेक्शन आपकी सेविंग से है, बिजली बिल कम यानी पैसों की बचत.

 .

Share.
Exit mobile version