दुनिया के सबसे मशहूर और भीड़-भाड़ वाले म्यूजियम, लूवर (Louvre Museum) में हुई एक चौंकाने वाली चोरी ने पूरे फ्रांस को हैरान कर दिया है. पेरिस स्थित इस संग्रहालय में दिनदहाड़े हुई इस (robbery in broad daylight in France) डकैती में चोरों ने शाही परिवार के बेशकीमती आभूषण उड़ा लिए, जिनकी अनुमानित कीमत 10.2 करोड़ डॉलर (करीब 8500 करोड़ रुपये) बताई जा रही है.

robbery in broad daylight in France – ये घटना रविवार की सुबह हुई, जब म्यूज़ियम के दरवाजे आम जनता के लिए खोले गए. महज 7 मिनट के भीतर चोरों ने अपना काम कर डाला और शाही आभूषण लेकर फरार हो गए.

कैसे हुई ये हाई-प्रोफाइल चोरी?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चोर एक ट्रक की मदद से लूवर म्यूजियम के दूसरी मंजिल पर पहुंचे. वहां एक खिड़की को काटकर उन्होंने अपोलो गैलरी में प्रवेश किया, जहां शाही आभूषणों का संग्रह रखा गया था. CCTV फुटेज और जांच रिपोर्ट्स के अनुसार ये चोर अच्छी प्लानिंग और टूल्स के साथ आए थे. इस पूरी घटना में उन्होंने कुल 8 बेशकीमती गहने चुराए. इनमें एक शाही नीलम हार, एक पन्ना हार, मिलते-जुलते झुमके और महारानी यूजनी द्वारा पहना गया एक हीरे जड़ा मुकुट भी शामिल है. एक चौंकाने वाली बात यह भी सामने आई कि चोरों ने भागते समय एक मुकुट गिरा दिया, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे जल्दी में थे.

क्या चुराए गए गहनों को बेचा जा सकता है?

फ्रांस की मुख्य अभियोजक लॉरे बेक्वाउ ने बताया कि ये गहने सिर्फ कीमती नहीं, बल्कि देश की ऐतिहासिक विरासत का हिस्सा हैं. उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर चोर इन्हें पिघलाकर या अलग-अलग करके बेचने की कोशिश करते हैं, तो उन्हें पूरी कीमत कभी नहीं मिलेगी.

 

Share.
Exit mobile version