देहरादून : मसूरी-देहरादून मोटर मार्ग पर आइटीबीटी गेट शेरगढ़ी के पास रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गिर गई। दुर्घटना में (Roadways Bus Fell Into Ditch) दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 38 लोग घायल हैं। घायलों का उपचार देहरादून में चल रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना पर दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों को बेहतर उपचार के निर्देश दिए हैं। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी सहित अन्य अधिकारियों ने अस्पताल जाकर घायलों का हाल जाना है।
इसे भी पढ़ें – बाबा रामदेव के सानिध्य में 100 युवाओं ने ली सन्यास की दीक्षा, समाज सेवा का लिया संकल्प
आपातकालीन परिचालन केन्द्र के अनुसार रविवार दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर मसूरी-देहरादून मोटर मार्ग पर आईटीबीपी कैंप, शेरगढ़ी के पास उत्तराखंड परिवहन निगम की बस अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर खाई में गिर गई। दुर्घटना में बस चालक-परिचालक सहित 40 लोग घायल हो गए। इनमें से दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 38 लोगों का उपचार चल रहा है। मसूरी पुलिस, एसडीआरएफ, आईटीबीपी, जिला प्रशासन ने घटना स्थल पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है। राहत बचाव कार्य में स्थानीय निवासियों ने भी सहयोग किया।
इसे भी पढ़ें – सहकारिता के क्षेत्र में उत्तराखंड देश में पहले स्थान पर : अमित शाह
Roadways Bus Fell Into Ditch – घायलों को गंभीर हालत में दून चिकित्सालय और मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां मैक्स अस्पताल में उपचार के दौरान महक लखेड़ा पुत्री सुधाकर लखेड़ा उम्र 15 वर्ष निवासी मसूरी, सुधा पत्नी सुधाकर लखेड़ा उम्र 40 वर्ष निवासी मसूरी की मृत्यु हो गई है। बाकी घायलों का मैक्स और दून चिकित्सालय उपचार चल रहा है। जिलाधिकारी सोनिका ने मैक्स अस्पताल और दून चिकित्सालय में पहुंचकर घायलों का हालचाल लेते हुए बेहतर उपचार के लिए संबंधित अधिकारी और चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने मैक्स अस्पताल में नगर मजिस्ट्रेट और दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में उप जिलाधिकारी सदर को तैनात किया है। जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रियल जांच कराने की बात कही है।