हरिद्वार : केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को हरिद्वार में राज्य की 95 संयुक्त सहकारी खेती, 95 जन सुविधा केन्द्र, 95 जनऔषधि केन्द्र और राज्य की समस्त बहुद्देशीय (Cooperation Field) सहकारी समितियों में पूर्ण रूप से कंप्यूटरीकरण का शुभारंभ किया। उन्होंने राज्य में कृषि और औद्यानिकी क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहे किसानों को सम्मानित भी करने के साथ दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना के लाभार्थियों को बिना ब्याज के ऋण का चेक वितरण किया। केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि अक्टूबर 2021 में समग्र भारत में पैक्स के कम्पयूटराइजेशन का कार्य उत्तराखंड में शुरू हुआ था। आज 17 माह बाद सभी 670 पैक्स का कम्यूटराइजेशन पूर्ण हो चुका है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के प्रयासों की सराहना की।
इसे भी पढ़ें – एक साल नई मिसाल : धामी सरकार के एक साल पूरा होने पर चंपावत में आयोजित होगा कार्यक्रम
Cooperation Field – उन्होंने बताया कि राज्य में 95 मल्टीपर्पज पैक्स बनाने का कार्य भी पूर्ण किया जा चुका है। को-आपरेटिव सोसायटी के साथ 95 जन औषधि केन्द्र और जन सुविधा केन्द्र की शुरूआत भी सबसे पहले उत्तराखंड ने की है। केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री ने सहकारिता से समृद्धि के लिए 75 वर्ष में पहली बार देश में अलग सहकारिता मंत्रालय बनाया। आज सहकारिता मंत्रालय के माध्यम से देश के सभी 63 हजार पैक्स को कम्यूटराइज करने का कार्य शुरू हो गया है। 360 सहकारी बैंक की शाखाएं, 670 बहुद्देशीय पैक्स, 670 एमपैक्स का कम्यूटराइजेशन कर उत्तराखंड सरकार ने समग्र देश में सहकारिता क्षेत्र में पहले नम्बर पर आने का कार्य किया है।
इसे भी पढ़ें – नदियों में पर्याप्त जल प्रवाह के लिए गंगा बेसिन कार्य की निगरानी आवश्यक : गोविंदाचार्य
उन्होंने कहा कि 50 से 90 प्रतिशत सस्ती दवाई को-आपरेटिव जन औषधि केन्द्रों से मिलेंगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय सहकारिता यूनिवर्सिटी बनाई जा रही है। राष्ट्रीय सहकारिता डाटा बेस भी तैयार किया जा रहा है। कम भूमि वाले किसानों को पशुपालन, मत्स्य पालन एवं अन्य व्यवसायों से जोड़ने का कार्य किया गया है। को-आपरेटिव के माध्यम से किसानों की आय दोगुनी करने का जो लक्ष्य प्रधानमंत्री जी ने रखा है, इस दिशा में हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।