नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज (LHMC) से जुड़े सुचेता कृपलानी और कलावती शरण अस्पताल में आने वाले इलाज करवाने आए मरीजो के साथ साथ तीमारदारो के कहकर विश्राम करने के लिए एक भव्य और बड़े विश्रम सदन का निर्माण जल्द ही करवाया जाएगा यह कहना है अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर सुभाष गिरी का। इसके लिए (Rest House For Attendants) प्रशासन को कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR) के तहत 22 करोड़ का फंड प्राप्त हुआ है।
इसे भी पढ़ें – केजरीवाल ने ED को भेजा जवाब, कहा- समन गैर कानूनी एवं राजनीति से प्रेरित
एलएमसी से जुड़े अस्पतालों में भारत देश के अन्य राज्यों से भी मरीज व उनके साथ तीमार दारू की भारी संख्या मे इन अस्पतालो पहुंचना होता है। खास तौर पर कलावती सरन बाल चिकित्सालय मे अन्य राज्यों से ज्यादा संख्या में मरीज पहुंचते हैं, प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक एलएमसी में किसी प्रकार की कोई भी धर्मशाला नहीं है, जहां जरूरत पड़ने पर मरीज एवं उनके साथ आए तीमारदार ठहर सके जिसके चलते मरीज एवं तीमारदारो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।
इसे भी पढ़ें – Metro Train Accident : महिला के परिवार को मिलेगा 15 लाख का मुआवजा
अस्पताल के प्रशासन से की गई बातचीत के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पंचकुइया रोड के चौराहे के पास 2450 वर्ग मीटर की इस भूमि एक भव्य धर्मशाला का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए पावर ट्रेडिंग कॉरपोरेशन( पीटीसी) फाउंडेशन ट्रस्ट ने सी एसआर के तहत फंड प्रदान किया है। यह विश्रम सदन चार तल का होगा जिसमें एक बेसमेंट भी है। बेसमेंट में पार्किंग की सुविधा होगी, यह विश्रम सदन वैसे तो चार तल का ही होगा मगर यह आठ तल तक का भर सहने की क्षमता रखता होगा वह इसलिए कि आगे चलकर इस आठ तल तक विस्तार करने की योजना बन सकती है, इसके भूतल पर कार्यालय, रसोई एवं मनोरंजन केंद्र होगा। अस्पताल प्रशासन के अनुसार इसका निर्माण कार्य जल्द ही प्रारंभ किया जाएगा।