मुंबई : रेजिना कैसेंद्रा दक्षिण भारतीय फिल्मों में लंबे समय से काम कर रही हैं, उन्होंने तमिल और तेलुगू फिल्मों में कई नामी कलाकारों के साथ काम किया है। इन दिनों वह तमिल फिल्मों के नामी कलाकार अजित के साथ फिल्म ‘विदामुयार्ची’ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में इस फिल्म के अपने सह-कलाकार अजित (Regina On Ajith) के बारे में रेजिना ने बहुत सी बातें साझा कीं।
इसे भी पढ़ें – लाल साड़ी में इंटरनेट पर जलवे बिखेरती नजर आईं ‘रॉकस्टार’ अभिनेत्री नरगिस फाखरी
रेजिना कहती हैं कि अजित सर को फिल्म ‘विदामुयार्ची’ से पहले अधिक नहीं जानती थी। लेकिन फिल्म के दौरान मैंने उनका सभी के लिए व्यवहार देखा तो मेरी उनके लिए अलग ही राय बन गई है। वह सेट पर सभी से बहुत ही सम्मान से पेश आते।साथ ही उनकी कोशिश रहती कि फिल्म अच्छी तरह से शूट हो,उसमें कोई समस्या ना आए। मैं तो कहूंगी कि अजित जी से सभी को मिलना चाहिए। उनके व्यक्तित्व में एक अलग ही आकर्षण है, करिश्मा है।
इसे भी पढ़ें – रोहित बल के निधन से बॉलीवुड सदमे में, दिल की बीमारी से पीड़ित थे फैशन डिजाइनर
Regina On Ajith – अजित और रेजिना की फिल्म ‘विदामुयार्ची’ अगले साल की शुरुआत में रिलीज होगी। लेकिन जब से इस फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ है, तब से यह फिल्म चर्चा का विषय बनी हुई। इस फिल्म के जरिए अजित और मगिज थिरूमेनी भी पहली बार साथ काम कर रहे हैं। दर्शकों के लिए इन दोनों को साथ देखना बहुत ही रोमाचंक अनुभव होने वाला है। जहां तक रेजिना के किरदार की बात है, तो वह भी पोस्टर में बहुत ही दमदार नजर आ रहा है।