नई दिल्ली : सोनम कपूर, करीना कपूर खान, अनन्या पांडे और अन्य बॉलीवुड एक्ट्रेस ने शनिवार को लग्जरी फैशन डिजाइनर रोहित बल के निधन पर शोक व्यक्त किया, जिनको इंडस्ट्री में ‘गुड्डा’ के नाम से जाना जाता था। बल का 63 वर्ष की आयु में निधन हो गया। फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ़ इंडिया (एफडीसीआई) ने 1 नवंबर की (Rohit Bal Passes Away) देर रात आइकॉनिक डिजाइनर के निधन की घोषणा की, जो अपने कमल और मोर के मोटिफ के लिए जाने जाते थे। फैशन डिजाइनर दिल की बीमारी से पीड़ित थे और 2023 में उन्हें ‘इंटेंसिव केयर यूनिट’ में भर्ती कराया गया था।
इसे भी पढ़ें – सलमान खान से बेहतर है लॉरेंस बिश्नोई, मेरे साथ किया था दुर्व्यवहार : सोमी अली
Rohit Bal Passes Away – एफडीसीआई ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें लिखा था, ‘हम दिग्गज डिजाइनर रोहित बल के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं। वह फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ़ इंडिया (FDCI) के संस्थापक सदस्य थे। आधुनिकता के साथ पारंपरिक पैटर्न के अनूठे मिश्रण के लिए पहचाने जाने वाले बल के काम ने भारतीय फैशन को फिर से परिभाषित किया और पीढ़ियों को प्रेरित किया।’
इसे भी पढ़ें – विक्की विद्या का वो वाला वीडियो ने पकड़ी रफ्तार, पार किया 40 करोड़ रुपये का आंकड़ा
‘कला और नवाचार के साथ-साथ आगे की सोच की उनकी विरासत फैशन की दुनिया में जिंदा रहेगी। ‘गुड्डा’ आपको नमन, आप एक लीजेंड हैं।’ डिजाइनर का आखिरी शो कुछ हफ्तों पहले ही राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में लैक्मे फैशन वीक में था और जिसकी अभिनेत्री अनन्या पांडे शो-स्टॉपर थीं और उन्होंने शो के अंत में डिजाइनर को गुलाब भेंट किया था।बल के निधन की खबर से अनन्या भी दुखी हैं। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर दोनों की एक फोटो शेयर की। उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, ‘गुड्डा। ओम शांति।’