बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी (Rani Mukharji) आज अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं। फैन्स और फॉलोवर्स उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। अपने जन्मदिन को रानी मुखर्जी ने खास अंदाज में सेलिब्रेट किया। इस मौके पर उन्हें और उनके पति आदित्य चोपड़ा को पपराजी ने स्पॉट किया। आदित्य चोपड़ा आमतौर पर हमेशा कैमरे पर आने से बचते हैं लेकिन पत्नी के लिए इस खास दिन वह नजर आ ही गए।
इसे भी पढ़ें – टीवी एक्ट्रेस अदा खान ने बताया, कलाकारों को ऐसे मिलता है इंडस्ट्री में काम
Rani Mukharji – रानी के साथ उनकी करीबी दोस्त भी मौजूद रहीं जिन्होंने बर्थडे सेलिब्रेशन को और स्पेशल बना दिया। आदित्य और रानी दोनों ही बेहद निजी रहना पसंद करते हैं।बर्थडे सेलिब्रेशन के मौके पर रानी ने ब्लू कलर की ड्रेस पहनी। उसके साथ उन्होंने कैजुअल स्नीकर्स मैचिंग किए। सनग्लासेस के साथ रानी ने रेड कलर की लिपस्टिक लगाई हुई थी। वहीं आदित्य चोपड़ा हाथों में आइस्क्रीम लेकर सड़क पर चलते दिखे। उनकी तस्वीरें पपराजी ने दूर से लीं। आदित्य ने ब्लू कलर का फुल टीशर्ट पहना हुआ है और ब्लैक मास्क लगाया है।
इसे भी पढ़ें – नहीं रहीं गायत्री उर्फ डॉली डिक्रूज, 26 वर्षीय तेलुगु ऐक्ट्रेस का सड़क दुर्घटना में निधन
बता दें कि रानी के साथ आदित्य की ये दूसरी शादी है। साल 20