तेलगु ऐक्ट्रेस डॉली डिक्रूज (Dolly D Cruz) का हैदराबाद में एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। डॉली गायत्री स्क्रीननेम से फेमस थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, होली के बाद वह पार्टी करके लौट रही थीं। तभी वह दर्दनाक हादसे का शिकार हो गईं। डॉली (Dolly D Cruz) की ऑन द स्पॉट मौत हो गई। गायत्री की उम्र महज 26 साल थी। बताया जा रहा है कि कार उनका दोस्त चला रहा था। कार से नियत्रंण खोने पर गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। उनके दोस्त के निधन की भी खबरें आ रही हैं।
इसे भी पढ़ें – टीवी एक्ट्रेस अदा खान ने बताया, कलाकारों को ऐसे मिलता है इंडस्ट्री में काम
इसे भी पढ़ें – Sharmaji Namkeen Trailer – चिंटू जी की अंतिम फिल्म के ट्रेलर ने किया दर्शकों को भाव विभोर
Dolly D Cruz – डॉली के निधन की खबर उनकी को-स्टार सुरेखा वाणी ने शेयर की है। डॉली ने उनकी ऑ स्क्रीन मां का रोल निभाया था। उन्होंने लिखा है, आप ऐसे कैसे जा सकती हैं मॉम? साथ में बहुत अच्छा वक्त गुजरा, मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है। क्या आप प्लीज वापस आ सकती हैं? हम लोग बढ़िया पार्टी करेंगे। इतनी जल्दी हम सबको छोड़कर जाने का यह सही वक्त नहीं है। मैं आपको मिस नहीं करना चाहती। टेककेयर, हमेशा प्यार करती रहूंगी।