टीवी की दुनिया में अपना अलग मुकाम बनाने वाली अदा खान (Adaa Khan) ने एकता कपूर की नागिन सीरीज के चलते लोगों के बीच खास पहचान बनाई है। बहुत कम लोगों को पता है कि अदा (Adaa Khan) ने एक्टिंग की दुनिया में करियर बनाने के बारे में कभी भी नहीं सोचा था, लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि वह इस इंडस्ट्री में आने से खुद को रोक ही नहीं पाईं। अपने हालिया इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने आज के दौर में काम मिलने के प्रोसेस पर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि आजकल लोगों को टैलेंट के दम पर नहीं बल्कि उनके सोशल मीडिया फॉलोइंग के आधार पर काम मिलता है और यह बात उन्हें सबसे ज्यादा हैरान करती है।
इसे भी पढ़ें – Sharmaji Namkeen Trailer – चिंटू जी की अंतिम फिल्म के ट्रेलर ने किया दर्शकों को भाव विभोर
इसे भी पढ़ें – संदीपा धर बोली यह मेरी कहानी है, शेयर की कश्मीर के घर की तस्वीर
Adaa Khan – अदा खान ने फिल्मी अंदाज में अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था। एक्ट्रेस ने बताया, ‘मुझे बांद्रा के एक रेस्टोरेंट में देखा गया था और इसी तरह से मुझे अपना पहला प्रोजेक्ट मिला था। मेरा अब तक का सफर काफी खूबसूरत रहा है।’ बता दें कि नागिन के अलावा अदा खान ने अमृत मंथन और कॉमेडी नाइट्स बचाओ जैसे टीवी शो में हिस्सा लिया है।