उत्तर प्रदेश के अयोध्या की राम मंदिर में पिछले साल 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह किया गया और राम लला को स्थापित किया गया था. अब दूसरा प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने जा रहा है, जो दो दिन चलेगा. इसकी शुरुआत आज, 3 जून से हो गई है और ये 5 जून तक चलेगा. इसके लिए राम मंदिर को रोशनी से जगमग (new update for ram temple) किया गया है. जहां पहले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भगवान राम के बालक रूप को स्थापित किया गया था. वहीं अब इस बार भगवान राम राजा के रूप में स्थापित किए जाएंगे.
new update for ram temple – राजा राम की स्थापना के साथ दूसरे प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर सात बाकी उप मंदिरों में स्थापित मूर्तियों की भी प्राण प्रतिष्ठा होगी. इनमें परकोटा पर शिवलिंग, अग्नि कोण में श्रीगणेश, महाबली हनुमान, सूर्य देवता, मां भगवती, अन्नपूर्णा माता के विग्रह, मंदिर के फर्स्ट फ्लोर पर राम दरबार और परकोटा के शेषावतार प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होगी.