राजस्थान : राजस्थान में बनी भाजपा की सरकार ने नए साल का तोहफा देने के साथ ही जनता से किया अपना वादा भी पूरा कर दिया है. यह तोहफा ये है कि आज यानी नए साल से राजस्थान के लोगों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिलने जा रहा है. भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में यह वादा किया था.
इसे भी पढ़ें – अजमेर में डिवाइडर से टकराई कार बनी आग का गोला, तीन दोस्त जिंदा जले
गरीब परिवारों को मिलेगा लाभ
बात दें कि बीपीएल श्रेणी में आने वाले परिवरों को इस योजना का लाभ सबसे पहले मिलने वाला है. इसके अलावा पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा. इस योजना के तहत एक साल में 12 सिलेंडर सस्ती दर पर मिलेंगे.
इसे भी पढ़ें – अलवर में बड़ा हादसा : सीमेंट से भरे ट्रेलर के नीचे दबी बोलरो, चार की मौत
ऐसे उठा सकते हैं योजना का लाभ
योजना का लाभ लेने के लिए सभी लाभार्थियों को विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविरों में जाकर पंजीकरण कराना होगा. भारत सरकार विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से 39 जनकल्याणकारी योजनाएं जनता तक पहुंचाएगी. जिसमें सस्ते गैस सिलेंडर की योजना भी है. बात दें कि इससे पहले योजना के तहत गहलोत सरकार 500 रुपए में सस्त सिलेंडर दे रही थी. वहीं, अब भजनलाल सरकार 450 रुपए में सस्ता सिलेंडर देगी.