नई दिल्ली : ऑनलाइन पोर्टल न्यूजक्लिक पर चीन से फंड लेने (Questioning Abhishar Sharma Again)के केस में जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने पत्रकार अभिसार शर्मा को एक बार फिर पूछताछ के लिए बुलाया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल गुरुवार को दोबारा अभिसार शर्मा से पूछताछ करेगी।

इसे भी पढ़ें – ISIS आतंकी अरशद ने दिल्ली दंगों की रची साजिश, CAA-NRC के खिलाफ शाहीन बाग में प्रदर्शन खड़ा करने में भी रहा हाथ

इससे पहले मंगलवार सुबह स्पेशल सेल की टीम ने अभिसार शर्मा समेत न्यूजक्लिक से जुड़े तमाम पत्रकारों, लेखकों के घर पर छापेमारी की थी। इसके बाद इनमें से कई को लोधी रोड स्थित स्पेशल सेल के मुख्यालय लेकर गई थी जहां इन लोगों से छह से ज्यादा समय तक पूछताछ चली। अब अभिसार शर्मा को स्पेशल सेल ने गुरुवार को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने न्यूजक्लिक मामले में आंतक निरोधी कानून यूएपीए की कई धाराओं और आईपीसी की धाराओं के तहत 17 अगस्त को एफआईआर दर्ज की थी।

इसे भी पढ़ें – संजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में आप कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

Questioning Abhishar Sharma Again – स्पेशल सेल के अधिकारियों का कहना है कि अभिसार को पुलिस यूएपीए के तहत दर्ज केस में पूछताछ लिए बुला रही है। इस मामले स्पेशल सेल ने न्यूजक्लिक के एडिटर इन चीफ प्रबीर पुरकायस्थ और एचआर मैनेजर अमित चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था। अदालत ने स्पेशल सेल को दोनों की सात दिन की रिमांड दी है। मंगलवार को न्यूजक्लिक के 100 ठिकानों पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने छापेमारी की थी। इस दौरान पुलिस ने न्यूजक्लिक से जुड़े 37 पुरुष और 9 महिला संदिग्धों से पूछताछ की थी।

Share.
Exit mobile version