मुंबई : साउथ फिल्म इंडस्ट्री की ‘क्वीन’ के नाम से मशहूर ‘सिल्क स्मिता’ के जन्मदिन पर उनके प्रशंसकों के लिए खास खबर सामने आई है। अभिनेत्री के जीवन पर फिल्म बनेगी। फिल्म में सिल्क का रोल (Queen Of The South) करने वाली अभिनेत्री चंद्रिका रवि ने पहली झलक भी दिखाई है।
इसे भी पढ़ें – अनिल शर्मा ने फिल्म वनवास का ट्रेलर दिखाया, 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में होगी रिलीज
एसटीआरआई सिनेमाज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर सिल्क के बायोपिक का ऐलान किया है। इसके साथ ही फिल्म में स्मिता का रोल प्ले करने को तैयार अभिनेत्री चंद्रिका रवि ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के टीजर को शेयर कर कैप्शन में लिखा, ”सिल्क स्मिता : क्वीन ऑफ द साउथ”, सदाबहार खूबसूरत सिल्क स्मिता को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। उनके परिवार के आशीर्वाद और आभार के साथ उनकी बायोपिक ‘सिल्क स्मिता – क्वीन ऑफ द साउथ’ की एक झलक आप सभी के साथ शेयर कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें – विक्रांत मैसी ने अभिनय से संन्यास लेने का किया ऐलान, प्रशंसक हुए निराश
Queen Of The South – टीजर की शुरुआत में देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी अखबार और मैग्जीन में हर जगह सिल्क स्मिता की खबर देखकर पूछती हैं ”आखिर कौन है यह स्मिता।” इसके बाद उनका असिस्टेंट कहता है साउथ ब्यूटी और फिर सिल्क की पहली झलक सामने आती है।टीजर में स्मिता सड़क पर निकलती हैं और फिर उन्हें वहां पर खड़ी भीड़ देखने लगती है। टीजर में यह भी बताया जाता है कि सिल्क ने अपने 17 साल के करियर में 5 भाषाओं में 450 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया। फिल्म के टीजर में अभिनेत्री को एक महिला नहीं राजकुमारी बताया गया है।