Punjab Haryana Weather: राजधानी दिल्ली के साथ ही हरियाणा और पंजाब की हवा भी लगातार खराब होती जा रही है. हालांकि पिछले कुछ दिनों की तुलना में हवा में सुधार देखने को मिला है. लेकिन फिर भी लोगों को प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, राजधानी में आज से स्कूल औ कालेज खुल गए है.
हरियाणा में सर्दीली हवाएं बढ़ाएंगी ठंड
हरियाणा की बात करें तो तापमान गिरने से राज्य में अब ठंड बढ़ने लगी है. ऐसे में लोगों ने गर्म कपड़े निकाल लिए है. वहीं, मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में भी मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा.
आने वाले दिनों में सर्दीली हवाएं भी चलेंगी. जिससे मौसम में ठंड और ज्यादा बढ़ सकती है. बीते दिन की बात करें तो अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस पहुंचा था. वहीं न्यूनतम तापमान तो वह 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
पंजाब में गिरने लगा पारा
पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं से लगातार प्रदूषण का स्तर बिगड़ता जा रहा है. हालांकि तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. सुबह के समय धूंध और कोहरा भी देखने को मिल रहा है.
आने वाले दिनों में मौसम में ठंड और ज्यादा बढ़ सकती है. हालांकि राज्य में अभी बारिश की कोई संभावना नहीं है. ऐसे में लोगों को प्रदूषण का सामना करना पड़ सकता है.
Punjab Haryana Weather
इसे भी पढ़ें – स्वस्थ लिवर से ही रहेगा शरीर स्वस्थ, अलकोहल से दूरी जरुरी