प्रियंका चोपड़ा ने एक्टिंग के मामले में हर जगह सराहना बटोरी है. उन्होंने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में अपनी खास पहचान बनाई है. हालांकि, अब वो जल्द ही साउथ की फिल्मों में भी कमाल (Priyanka Chopra’s most difficult role) करने वाली हैं. हालांकि, उनकी पहले की फिल्मों की बात करें, तो उन्होंने कई कमाल की भूमिकाएं निभाई है, जिसकी काफी तारीफ भी हुई है. अक्सर ही सुनने में आता है कि वो अपनी सभी फिल्मों के लिए काफी मेहनत करती हैं, अब उनकी मां मधु चोपड़ा ने भी इसके बारे में बात की है.

Priyanka Chopra’s most difficult role – हाल ही में प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने एक इंटरव्यू के दौरान किसी भी रोल के लिए एक्ट्रेस की डेडिकेशन को लेकर बात की हैं. इंटरव्यू के दौरान जब उनसे एक्ट्रेस के फिल्मों में से किसी एक को चुनने के लिए कहा गया, तो उनकी मां ने बर्फी और संजय लीला भंसाली की फिल्म बाजीराव मस्तानी का नाम लिया. उन्होंने बताया कि प्रियंका ने इस फिल्म में काशीबाई के रोल के लिए काफी मेहनत की थी. उन्होंने बताया कि वो किसी से बात भी नहीं करती थीं, ताकि वो अपने किरदार में बनी रहें.

काशीबाई का किरदार था मुश्किल

संजय लीला भंसाली बॉलीवुड के सख्त डायरेक्टर्स में आते हैं, जो कि फिल्मों के दौरान किरदारों को लेकर काफी जुड़े हुए रहते हैं. हालांकि, उनकी ये डेडिकेशन उनकी फिल्मों में साफ झलकती है. प्रियंका की मां ने साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म बाजीराव मस्तानी के बारे में लहरेन से बात करते हुए कहा कि फिल्म में काशीबाई का किरदार बहुत ज्यादा मुश्किल था. उन्होंने कहा कि संजय लीला भंसाली ऐसे डायरेक्टर हैं, जिन्हें खुश कर पाना काफी मुश्किल का काम है.

मिली लोगों से काफी सराहना

शूटिंग के वक्त प्रियंका के बारे में बात करते हुए मधु चोपड़ा ने कहा कि वो काफी फोकस रहती थी. जब वो ब्रेक में अपने वैन में भी जाती थीं, तो उस वक्त भी वो किसी से भी बात नहीं करती थीं. कुछ वक्त पहले ये भी खुलासा हुआ था कि ये रोल इतना मुश्किल था कि एक्ट्रेस इसे बीच में ही छोड़ना चाहती थीं. हालांकि, फिल्म के रिलीज होने के बाद से एक्ट्रेस की सारी मेहनत रंग लाई. काशीबाई के किरदार के लिए उन्हें काफी सराहना दी गई. एक्ट्रेस की मां का मानना है कि काशीबाई का किरदार उनकी अभी तक की बाकी फिल्मों के मुकाबले काफी मुश्किल था.

Share.
Exit mobile version