उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी अब सामाजिक न्याय के मुद्दे को और धार देने की तैयारी में है. पार्टी ने पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदायों को एकजुट करने के लिए प्रदेश के सभी मंडलों में सामाजिक न्याय सम्मेलनों का (preparation for caste mobilization) आयोजन करने का फैसला किया है. इस अभियान की शुरुआत लखनऊ से की जाएगी.
इसे भी पढ़ें – फर्रुखाबाद में कोचिंग सेंटर में विस्फोट, 2 छात्रों की दर्दनाक मौत, 6 घायल
कांग्रेस का पिछड़ा वर्ग विभाग बीते कुछ समय से ओबीसी जातियों को गोलबंद करने में लगा हुआ है. अब पार्टी शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर इस अभियान को और तेज करने जा रही है. विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जयसिंह ने उत्तर प्रदेश में सामाजिक न्याय से जुड़े कार्यक्रमों को गति देने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें – बरेली में सपा नेताओं का प्रवेश वर्जित, माता प्रसाद पांडे को लखनऊ में रोका