भुवनेश्वर : ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में दो अज्ञात व्यक्तियों ने (Pregnant Lady Shot Dead In Sundargarh) एक गर्भवती महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।मृतका की पहचान जिले के टिकायतपाली थाना अंतर्गत झिरदापाली गांव के देबेन बेहेरा की पत्नी सौम्यामयी बेहेरा के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि महिला सात महीने की गर्भवती थी।
इसे भी पढ़ें – अदाणी विवाद पर मचा सियासी घमासान, ‘देश नहीं बिकने देंगे’ के बैनर के साथ विपक्ष का प्रदर्शन
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच के अनुसार, मंगलवार देर रात दो अज्ञात लोगों ने सौम्यामयी के घर का दरवाजा खटखटाया। जब सौम्यामयी ने दरवाजा खोला तो उन्होंने उसके सोने के गहने छीन लिए और जब उसने शोर मचाया तो उसे गोली मार दी। अधिकारी ने बताया कि सौम्यामयी को पास के अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसे भी पढ़ें – संविधान की प्रतिकृति को क्षतिग्रस्त करने के खिलाफ परभणी में प्रदर्शन, कलेक्टर कार्यालय में तोड़फोड़
Pregnant Lady Shot Dead In Sundargarh – पुलिस अधिकारी ने बताया कि फोरेंसिक टीम और श्वान दस्ते को अपराध स्थल पर भेज दिया गया है तथा आरोपियों को पकड़ने के लिए आगे की जांच जारी है।देबेन ने कहा, ‘‘जब मैं कल रात अपने कमरे में सो रहा था तो मैंने बम फटने जैसी आवाज सुनी जिससे मैं जाग गया। जब मैं आवाज सुनकर वहां पहुंचा, तो मैंने देखा कि मेरी पत्नी खून से लथपथ फर्श पर पड़ी थी।’’