नई दिल्ली : राजधानी में खालिस्तानी आतंकियों की तलाश में दिल्ली पुलिस ने कई जगह पोस्टर चस्पा किए हैं। चस्पा पोस्टरों में वधावा सिंह बब्बर, पुरुषोत्तम सिंह पम्मा, गुरमीत सिंह बग्गा और भूपिंदर सिंह भिंडा की तस्वीरें हैं। हालांकि, पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों को कुल 16 खालिस्तानी (Poster Of Khalistani Terrorists) आतंकियों की तलाश है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि दिल्ली पुलिस के साथ अन्य सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट मिला है कि जी20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखने वाले आतंकियों पर कार्रवाई के कारण खालिस्तानी आतंकी दिल्ली में कोई बड़ी वारदात करने की साजिश रच रहे हैं।
इसे भी पढ़ें – चोरी के संदेह में एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या, मामला दर्ज
इस इनपुट के आधार पर दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकियों की तलाश तेज कर दी है। इसके लिए पुलिस और एजेंसियों ने दिल्ली के विभिन्न मेट्रो स्टेशनों और सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर लगाए हैं, जिनमें आतंकियों की फोटो के साथ यह भी लिखा गया है कि उनकी तलाश में सहायता करने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा। पुलिस को आशंका है कि खालिस्तानी आतंकी दिल्ली में कोई बड़ा हमला कर सकते हैं। इस इनपुट के सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है।
इसे भी पढ़ें – इंटरनेशनल ठग गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने पांच बदमाशों को किया गिरफ्तार
Poster Of Khalistani Terrorists – भारत विरोधी गतिविधियां तेज करने पर कनाडा में छिपे खालिस्तान समर्थक आतंकियों और पंजाब के गैंगस्टरों का नेटवर्क तोड़ने के लिए दिल्ली पुलिस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) समेत अन्य केंद्रीय एजेंसियों ने कार्रवाई तेज कर दी है। एजेंसियां, गैंगस्टरों और आतंकियों समेत उनके मददगारों के ठिकानों पर छापे मार रही हैं। दिल्ली के साथ पंजाब, हरियाणा और आसपास के सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।