लोकसभा चुनाव चल रहे हैं। आज पांचवें चरण में मतदान हो रहा है। वहीं, इसी बीच सभी दलों के दिग्गज नेताप्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी भी पंजाब का दौरा करने जा रहे हैं। पीएम मोदी चुनाव प्रचार के लिए 23 व 24 मई को राज्य के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। उनकी पहली रैली 23 मई को पटियाला में होगी, जहां से परनीत कौर भाजपा प्रत्याशी हैं। वहीं, 24 मई को प्रधानमंत्री गुरदासपुर और जालंधर में रैलियों को संबोधित करेंगे।
इसे भी पढ़ें – राजा वारिंग का बीजेपी पर बड़ा आरोप, कहा- चुनाव के दौरान कुछ भी कर सकती है भाजपा
आप ले रही भाजपा के कामों का श्रेय
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने जानकारी देते हुए कहा कि इन जनसभाओं की तैयारियां चल रही हैं। जाखड़ ने कहा कि भाजपा की कई योजनाओं का श्रेय आम आदमी पार्टी ले रही है। जो काम भाजपा ने किए आम आदमी पार्टी उनका श्रेय ले रही है। आगे जाखड़ ने कहा कि किसानों के प्रदर्शन से रोजाना 70 ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं। जालंधर और लुधियाना के उद्योगपति परेशान हैं। किसान नेता अपने फायदे के लिए किसानों को बदनाम न करें।