पन्ना : पन्ना के अजयगढ़ के माधवगंज इलाके में 17 सितंबर की दरमियानी रात मां और उसके 5 साल के मासूम बेटे की निर्मम हत्या के बाद पूरे अजयगढ़ क्षेत्र में इस हत्याकांड को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है। जहां अज्ञात हत्यारों ने मां और मासूम बेटे की मुंह में कपड़ा ठूंस कर गला दबाकर क्रूरता से हत्या कर दी थी। परिजनों का मानना है कि (police failed to solve murder case) बदमाश चोरी के इरादे से घर में घुसे, फिर महिला को अकेले देख उसकी इज्जत लूटने की कोशिश की। जैसे ही मासूम बेटे ने उन्हें देखा तो उन्होंने दोनों की बेरहमी से जान ले ली, ताकि बच्चा पुलिस को कुछ बता न सके। हालांकि एक छोटे बेटे को जिंदा छोड़कर वे वहां से फरार हो गए।

लगातार हो रहे प्रदर्शन के बाद घटना का जायजा लेने सागर जोन की आईजी हिमानी खन्ना सहित पुलिस के कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की बात कही गई। लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी हत्यारों का अब तक कोई सुराग पुलिस हाथ न लगने से कांग्रेस पार्टी ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित परिवार से मुलाकात कर अजयगढ़ थाने का घेराव किया और लोकसभा सांसद विष्णु दत्त शर्मा, पन्ना विधायक ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे बाजी करने के उपरांत SDM अजयगढ़ आलोक मार्को को ज्ञापन सौंपा।

police failed to solve murder case – वहीं कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष अनीश खान के नेतृत्व में सतना रैगांव की पूर्व विधायक कल्पना वर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अजयगढ़ थाना पहुंचे, और थाने में ही धरने पर बैठ गए। कांग्रेस के नेताओं ने इस हत्याकांड को लेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए आरोप लगाए कि पुलिस इस अंधे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में सुस्त रवैया अपना रही है, जिससे अब तक आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।

Share.
Exit mobile version