नई दिल्ली : मध्य जिले के राजेन्द्र नगर स्थित सर गंगाराम अस्पताल के (Patient Stabbed Doctor) एक न्यूरो सर्जन पर एक मरीज के द्वारा चाकू से हमला करने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि बिहार से आए इस मरीज ने गुस्से में आकर न्यूरो सर्जन डॉ. सतनाम छाबड़ा पर वहीं रखे एक चाकूनुमा औजार से हमला कर दिया, जिसमें डाक्टर को मामूली चोट लगी है।
इसे भी पढ़ें – दिल्ली में 84 के सिख विरोधी सुल्तानपुरी दंगा पर सज्जन कुमार पर फैसला टला, अब 11 अगस्त को आएगा
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने शख्स को पकड़ लिया। आरोपित शख्स की पहचान राजकुमार (21) के रूप में हुई है और वह मानसिक रोग से ग्रस्त बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक घटना मंगलवार शाम साढ़े तीन बजे के करीब की है। बिहार से आए मरीज राजकुमार सर गंगाराम अस्पताल के न्यूरो विभाग के सीनियर सर्जन डॉ. सतनाम छाबड़ा को दिखाने के लिए उनके चैम्बर में गया था, लेकिन किसी बात को लेकर मरीज राजकुमार ने वहीं रखे चाकूनुमा औजार से हमला करके डॉ. सतनाम को घायल कर दिया।
इसे भी पढ़ें – दिल्ली फायर सर्विस के 13 फायर ऑपरेटर की भर्ती में हुई गड़बड़ी, क्राइम ब्रांच करेगी जांच
Patient Stabbed Doctor – इस मामले पर डीसीपी संजय सैन ने बताया कि डॉ. सतनाम की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। डॉक्टर की हालत फिलहाल स्थिर है और अस्पताल में सुरक्षाकर्मियों को सतर्क कर दिया गया है।