नई दिल्ली : शास्त्री पार्क थाना पुलिस ने पीपल फॉर एनिमल्स (पीएफए) के साथ मिलकर शास्त्री पार्क से एक महिला तोता तस्कर (Parrot Smuggler Arrested) को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई आरोपी महिला राजीना है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिंजरे में चार हरे पहाड़ी तोते के बच्चे बरामद किए हैं। चोरों ही बच्चे बुरी तरह जख्मी हालत में थे। उनकी हालत को देखते हुए तुरंत उनको पशु अस्पताल भेजा गया। पुलिस की छापेमारी से पहले आरोपी शमीम, मोहसिन, खुर्शीद और कमल रांगड़ वहां से फरार होने में कामयाब हो गए।
इसे भी पढ़ें – लड़की का फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बना कर आपत्तिजनक तस्वीरें साझा की, आरोपी युवक गिरफ्तार
पीएफए के एनिमल वेलफेयर अधिकारी गौरव गुप्ता की शिकायत पर वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट की कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से मामले की जांच की जा रही है। सोमवार को पीपल फॉर एनिमल के एनिमल वेल्फेयर अधिकारी गौरव गुप्ता एक सूचना दी थी। गौरव गुप्ता ने बताया कि उनकी टीम को खबर मिली है कि शास्त्री पार्क कादरी मस्जिद के बाद कुछ लोग हरे पहाड़ी तोते पंजाब से तस्करी कर लाया है। तोतों की यहां पर सौदेबाजी हो रही है।
इसे भी पढ़ें – अधिकारी कार्यशैली में सुधार करें या कार्रवाई के लिए रहे तैयार : महापौर
Parrot Smuggler Arrested – गौरव ने टीम को आरोपियों के नाम भी बताए। पुलिस व पीएफए की एक संयुक्त टीम ने मकान की पहली मंजिल पर छापेमारी की। वहां पुलिस को राजीना नामक महिला मिली। उसके पास से पहाड़ी तोतों के चार बच्चे पिंजरे में मिले। सभी जख्मी हालत में थे। आरोपी महिला ने बताया कि उसे तोतों के बदले दिल्ली में अच्छी रकम मिल जाती थी। उसके गैंग के बाकी सदस्य फरार हो गए हैं।