नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर एक नाबालिग लड़की (Accused Youth Arrested) का कथित रूप से फर्जी अकाउंट (प्रोफाइल) बनाने, उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और मोबाइल नंबर साझा करने के आरोप में युवक (22) को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी अरुण कुमार उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले का रहने वाला है और एक ‘कैटरर’ के यहां श्रमिक के तौर पर काम करता है।

इसे भी पढ़ें – अधिकारी कार्यशैली में सुधार करें या कार्रवाई के लिए रहे तैयार : महापौर

उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर लड़की और आरोपी संपर्क में आए। बाद में लड़की ने उससे बात करने से मना कर दिया और सारे संपर्क खत्म कर लिए। इसके बाद कुमार ने फर्जी अकाउंट बनाया। शाहदरा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) रोहित मीणा ने बताया कि 17 वर्षीय किशोरी के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़ें – 100 से ज्यादा कारों की चोरी का खुलासा, गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

Accused Youth Arrested – उसने आरोप लगाया कि किसी ने इंस्टाग्राम पर उसके नाम से एक फर्जी अकाउंट बनाया और आपत्तिजनक तस्वीरें व उसका मोबाइल नंबर वहां साझा कर दिया। डीसीपी ने बताया कि जांच के बाद कुमार को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि कुमार का मोबाइल फोन (जिसका इस्तेमाल फर्जी आईडी बनाने के लिए किया गया था) बरामद कर लिया गया।

Share.
Exit mobile version