हरियाणा में लोकसभा के चुनाव प्रचार में पाकिस्तान की एंट्री हो गई है। राजस्थान से विधायक और रोहतक मठ के महंत बाबा बालकनाथ ने कांग्रेस नेता के बहाने पाकिस्तान का नाम लिया। बाबा बालकनाथ झज्जर के गांव खेड़ी-खुम्मार सहित कई गांवों में भाजपा प्रत्याशी डॉ. अरविंद शर्मा के समर्थन में चुनावी सभाएं सम्बोधित करने आऐ थे।
इसे भी पढ़ें – जेजेपी और कांग्रेस के कई विधायक हमारे संपर्क में- मनोहर लाल
ऐसे लोगों को भारत में नहीं रहना चाहिए
बाबा बालकनाथ ने कांग्रेस नेता मणीशंकरअय्यर पर तल्ख टिप्पणी की है। बाबा बालकनाथ ने कहा है कि कांग्रेस के जो नेता पाकिस्तान की प्रशंसा कर रहे है, उन्हें पाकिस्तान ही चले जाना चाहिए, क्योंकि उन्हें पाकिस्तान पसंद है और ऐसे लोगों की भारत में कतई जगह नहीं है। मणिशंकर अय्यर के बयान को लेकर बाबा बालकनाथ इस कदर नाराज दिखे कि उन्होंने यहां तक कह डाला कि ऐसे लोगों का भारत देश में बने राशनकार्ड से नाम हटाकर उन्हें विरासत के रूप में पाकिस्तान को सौंप देना चाहिए और यह बताना चाहिए कि यह पाकिस्तान की विरासत थी, इसलिए इन्हें पाकिस्तान को सौंप दिया गया।
इसे भी पढ़ें – पूर्व विधायक रोहिता रेवड़ी ने छोड़ा भाजपा का साथ, कांग्रेस में हुई शामिल
मणिशंकर के बयान पर बीजेपी हमलावर
बता दें कि लोकसभा चुनाव की सगर्मियों के बीच कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया था, जिसमें मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान के साथ बातचीत की वकालत करते हुए कहा था कि भारत को पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए क्योंकि उसके पास एटम बम है। मणिशंकर अय्यर के इस बयान के बाद से बीजेपी नेता लगातार उन पर हमलावर है।