AI और टेक्नोलॉजी की दुनिया में हलचल मचाने वाली बड़ी जानकारी सामने आई है. Google की पेरेंट कंपनी Alphabet ने AI कोडिंग स्टार्टअप Windsurf से टॉप टैलेंट और टेक्नोलॉजी का लाइसेंस हासिल कर लिया है. इस डील के जरिए Google ने Windsurf में कोई हिस्सेदारी नहीं खरीदी है, लेकिन इसके CEO वरुण मोहन और को-फाउंडर (3 billion deal fail) डगलस चेन को DeepMind यूनिट में शामिल कर लिया है.
ये डील इसलिए भी खास है क्योंकि पहले OpenAI, Windsurf से $3 बिलियन में डील करने का सोच रहे थे लेकिन ये डील कैंसिल हो गई. Windsurf की टेक्नोलॉजी को खरीदने के लिए OpenAI ने 3 अरब डॉलर की डील की थी. लेकिन OpenAI और उसके सबसे बड़े इन्वेस्टर Microsoft के बीच मतभेद के वजह से ये डील टूट गई.
