चंडीगढ़ : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज हरियाणा के दौरे पर हैं. अमित शाह आज करनाल पहुंचे जहां दशहरा ग्राउंड में आयोजित अंत्योदय महासम्मेलन में बतौर मुख्य (Old Age Pension) अतिथि हिस्सा लिया. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री ने कई योजनाओं का शुभारंभ भी किया. इसके साथ ही सीएम मनोहर लाल ने भी प्रदेश वासियों को नए साल पर पेंशन में वृद्धि करने का तोफहा देने की भी घोषणा की.
इसे भी पढ़ें – ‘डॉयल 112’ गाड़ी की टक्कर लगने से एक किसान की मौत का मामला, दो पुलिस कर्मी गिरफ्तार
सीएम मनोहर लाल ने संबोधन में कहा कि हरियाणा ने अपना 58 वां स्थापना दिवस मनाया है और इसके साथ ही हरियाणा सरकार ने 26 अक्टूबर को नौ साल पूरे किए हैं. इसलिए यह कार्यक्रम महत्वपूर्ण हो जाता है. वहीं, इस मौके पर सीएम मनोहर ने घोषणा करते हुए कहा कि हरियाणा में 30 लाख लोगों को विभिन्न तरह की पेंशन के तहत हर महीने 2750 रुपये मिलते है. जो पहली जनवरी से बढ़ाकर 3000 रुपये कर दिए जाएंगें। यानी हरियाणा में अब प्रति माह 3000 रुपए पेंशन दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें – फसल विविधीकरण ही किसान का भविष्य, सरकार दे रही प्रोत्साहन : खट्टर
Old Age Pension – सीएम मनोहर लाल ने दो नई छुट्टियों की घोषणा करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के दिन 2024 में दो छुट्टी रहेगी साथ ही सरकार 7S पर काम करेगी। इनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वालंबन, स्वाभिमान, सुशासन ,सेवा शामिल हैं.इसके साथ ही मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत भी की गई. इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को हरियाणा सरकार अलग-अलग तीर्थों की यात्रा करवाएगी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस योजना की शुरुआत की. वहीं, 60 साल से अधिक आयु के लोग ही इस योजना का लाभ उठा सकेंगे.