अपनी फुर्तीली रफ़्तार, तेज दिमाग और शानदार धीरज और आक्रामकता के लिए जानी जाने वाली बेल्जियन मेलिनोइस दुनिया भर में विशेष बलों और सुरक्षा एजेंसियों के नए पसंदीदा के तौर पर उभरी है.

अब आप सोच रहे होंगे कि आज हम बेल्जियन मेलिनोइस नस्ल के डॉग् की बात क्यों कर रहे हैं क्योंकि अमेरिका, यूरोप और इजराइल की तरह भारत की आतंकवाद-रोधी यूनिट राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) को भी शिकारी कुत्ते बेल्जियन मैलिनोइस मिलने जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – Operation Diamond: जब लेडी एजेंट के जरिए चुरा लिया था मिग-21 फाइटर जेट

मिशन को पूरा करने में होते हैं माहिर

बता दें कि ये लैब्राडोर स्क्वाड की जगह लेंगे. एनएसजी को उम्मीद है कि वो जल्द ही आने वाले बेल्जियन मैलिनोइस नस्ल के कुत्तों को अपने लड़ाकू बल के रूप में शामिल करेगी. बेल्जियन मैलिनोइस कुत्तों को ज्यादा समझदार और बेहद क्रूर आक्रामक माना जाता है. ये कुत्ते अपने जासूसी कौशल के लिए भी पहचाने जाते हैं और रेंड बेल्जियन मैलिनोइस अपने मिशन को पूरा करने में भी माहिर होते हैं.

Exit mobile version