Nostradamus Predictions: कोरोना वायरस, यूक्रेन के खिलाफ युद्ध और क्वीन एलिजाबेथ की मृत्यु की भविष्यवाणी करने वाले द लिविंग नास्त्रेदमस की संज्ञा पाने वाले सैलोमे ने एक ऐसी भविष्यवाणी की है. जिससे दुनिया के अंदर खौफ भर गया है.
इन देशों में मचेगी तबाही
द लिविंग नास्त्रेदमस ने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि इंडोनेशियाई द्वीप जावा और उत्तरी कैलिफ़ोर्निया और दक्षिण ब्रिटिश कोलंबिया के बीच के क्षेत्र में भारी तबाही मच सकती है.
इन क्षेत्रों में लोगों को खतरनाक ज्वालामुखी और भयंकर भूकंप का सामना करना पड़ेगा. इसके अलावा फिलीपींस और थाईलैंड जैसे अन्य क्षेत्रों में चक्रवात और तूफान आ सकता है. जबकि मैक्सिको की खाड़ी और फ्लोरिडा में तूफान का खतरा बढ़ने की उम्मीद है.
हर बार सच नहीं हुई है भविष्यवाणी
हालांकि, सैलोमे की भविष्यवाणी हमेशा सही नहीं हुई है. बहुत बार उनकी भविष्यवाणी गलत भी साबित हुई है. उन्होंने पहले भविष्यवाणी की थी कि 2022 में दुनिया ज़ोंबीज देखेगी. लेकिन ऐसी कुछ देखने को नहीं मिल है.
वहीं, उन्होंने यह भी भविष्यवाणी की थी कि 2023 में बाइबिल से एक शैतानी आकृति सामने आएगी. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.
Nostradamus Predictions
इसे भी पढ़ें – स्वस्थ लिवर से ही रहेगा शरीर स्वस्थ, अलकोहल से दूरी जरुरी