उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के बारादरी थाना क्षेत्र में नगर निगम कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां सतीपुर चौराहे के पास कब्रिस्तान के सामने एक पेड़ की छांव में सो रहे सब्जी विक्रेता (negligence of cleaning workers) पर नाले से निकाली गई गंदगी से भरी ट्रॉली पलट दी गई. इस हादसे में शख्स की दबने से मौत हो गई. मृतक का नाम सुनील कुमार प्रजापति है जिसकी उम्र 45 साल बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें – ‘सरकारी जॉब करो, तब करूंगी शादी’… गर्लफ्रेंड ने रख दी ऐसी शर्त, बॉयफ्रेंड ने कहा- फिर तो तुम्हें मरना होगा
सुनील के पिता गिरवर सिंह प्रजापति ने बताया कि उनका बेटा दोपहर के समय ककरईया कब्रिस्तान के सामने पेड़ की छांव में सो रहा था. इसी दौरान नगर निगम के ठेकेदार नईम शास्त्री और उसके सफाई कर्मचारियों ने बिना देखे ट्राली से सिल्ट (नाले की गंदगी) वहीं पर गिरा दी. जहां सुनील सो रहे थे, वहां झाड़ियां भी थीं, जिससे वह दिख नहीं पाए.
इसे भी पढ़ें – अयोध्या: परिसर में आज पहुंचेंगी राम दरबार की मूर्तियां, कब पूरा होगा मंदिर? जानें नया अपडेट