Miscreants hit and thrashed car rider In Narnaul, tried to forcibly pick up woman

अपराध
– फोटो : अमर उजाला


नारनौल के भांखरी गांव के नजदीक गाड़ी सवारों के साथ गलत दिशा में आ रही गाड़ी सवारों ने टक्कर मार दी और उनके साथ मारपीट की। यही नहीं गाड़ी में बैठी महिला को जबरदस्ती बैठाने की कोशिश की। यही नहीं आरोपियों ने गाड़ी चढ़ाने की भी कोशिश की। शोर सुनकर बस अड्डे पर खडे़ लोग मौके पर पहुंच गए, जिनको देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी शिकायत के अनुसार

भांखरी निवासी सुनीत ने पुलिस में शिकायत दी है कि वह भांखरी से रेवाड़ी की तरफ जा रहे थे। तभी एक गाड़ी गलत साइड से आ रही थी। गलत दिशा से आ रही गाड़ी ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी और नीचे उतरकर उनके साथ झगड़ा करने लगे। गाड़ी चालक उनकी गाड़ी का वाइजर तोड़कर आगे का शीशा तोड़ दिया। उन्होने गाड़ी से उतरने के बाद गाली-गलोच की और मारपीट की।

आरोपियों ने महिला को जबरदस्ती गाड़ी में बैठाने की कोशिश की। इसी दौरान आरोपियों ने ब्रेसलेट छीन लिया। उनका शोर सुनकर बस अड्डे पर खडे़ लोग आ गए। उनको आता देखकर आरोपियों ने उनके ऊपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Share.
Exit mobile version