फतेहाबाद : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विश्वास व्यक्त किया है कि वर्ष 2047 तक यह राज्य पूरे देश में विकास के संदर्भ में देश में सबसे (Most Developed State) ऊपर होगा। श्री खट्टर ने मंगलवार को यहां आजादी की 76वीं वर्षगांठ पर आयोजित राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर मुख्यातिथि ध्वजारोहण के बाद उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित उन्हें इस अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। इससे पूर्व उन्होंने देश की आजादी में योगदान एवं बलिदान देने वाले वीर सैनिकों को शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें नमन किया तथा यहां पुलिस लाइन प्रांगण में उन्होंने परेड का निरीक्षण किया तथा सलामी ली।

इसे भी पढ़ें – जमीअत का दावा- नूंह हिंसा में 13 मस्जिदें हुईं क्षतिग्रस्त

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा के वीरों ने भी आजादी के आंदोलन में बढ़-चढ़ कर भाग लिया था। आजादी के बाद भी वर्ष 1962, 1965 और 1971 के विदेशी आक्रमणों और कारगिल युद्ध के दौरान वीरता की नई मिसाल पेश की। उन्होंने देश की आजादी के लिये मर मिटने वाले ज्ञात अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर की पंक्तियाें ‘जो अनगिणत लघु दीप हमारे, तूफानों में एक किनारे, जल-जलाकर बुझ गए किसी दिन, मांगा नहीं स्नेह मुंह खोल कलम आज उनकी जय बोल’ का उल्लेख किया।

इसे भी पढ़ें – मुस्लिम व्यापारियों पर प्रतिबंध लगाने वाली पंचायतों पर हो सख्त कार्रवाई : नूंह विधायक

Most Developed State – उन्होंने कहा कि आजादी का यह पावन पर्व उपलब्धियों का जश्न मनाने का दिन भी है। आज भारत अपनी उन्नत प्रौद्योगिकी और प्रतिभा के बल पर चंद्रयान और मंगलयान जैसे मिशन शुरू कर रहा है। हाल ही में चंद्रयान-3 चांद की कक्षा में प्रवेश कर चुका है और एक सप्ताह बाद चांद पर उतरेगा। “हम अपनी तकनीक के बल पर इसकी यात्रा और लैंडिंग को घर बैठे देख सकते हैं“। जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद-370 और धारा 35-ए को हटाकर कश्मीर से कन्याकुमारी तक अखंड भारत का सपना साकार किया है। अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण शुरू कर करोड़ों देशवासियों की आस्था को मजबूती दी है। यह मंदिर अब पूरा होने के करीब है।

Share.
Exit mobile version