बिहार में विधानसभा चुनावों से पहले वोट चोरी का मुद्दा थमने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस की तरफ से लगातार चुनाव आयोग पर कई आरोप लगाए जा रहे हैं. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया कि एक ही घर में 947 वोटर पाए गए हैं. ये एक तरह की धांधली है. आरोपों के बाद अधिकारियों की तरफ से इस मामले में कहा गया कि (more than 900 voters in house) में स्थायी मकान संख्या न होने के कारण काल्पनिक मकान संख्या दी गई है.
more than 900 voters in house – कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को निर्वाचन आयोग पर निशाना साधते हुए कहा, “बिहार की मतदाता सूची के मसौदे में गया जिले के एक पूरे गांव को एक ही घर में रहते हुए दिखाया गया है. ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकाल रहे राहुल गांधी ने अपनी पार्टी का एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘निर्वाचन आयोग का जादू देखो, एक मकान में पूरा गांव बस गया.