नई दिल्ली : साउथ एक्सटेंशन में एक व्यक्ति ने 17 वर्षीय लड़की का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि साउथ एक्सटेंशन से एक व्यक्ति द्वारा 17 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ (Molestation Of Minor) यौन उत्पीड़न की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही टीम को मौके पर रवाना किया गया, जहां टीम को कॉल करने वाला व्यक्ति, पीड़िता और आरोपित मौजूद था।

इसे भी पढ़ें – दिल्ली में मामा को भांजे ने उतारा मौत के घाट, बहन के बारे में न बताने पर छाती पर पत्थर से किए वार

शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान 55 वर्षीय सुंदर लाल के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोपी पर गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया है। पीड़िता को दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) के एक परामर्शदाता द्वारा परामर्श भी प्रदान किया गया है। अधिकारी ने बताया कि पीड़िता ने काउंसलर और अपने माता-पिता की मौजूदगी में पुलिस को शिकायत सौंपी। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम की धारा 8 के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।

इसे भी पढ़ें – पराली का समाधान करने में हरियाणा सरकार विफल, सीएम को दे देना चाहिए इस्तीफा : आम आदमी पार्टी

Molestation Of Minor – रविवार रात सैर के लिए निकली नाबालिग लड़की से एक अधेड़ ने छेड़छाड़ की। आरोपित शराब के नशे में धुत था। सैर पर निकली लड़कीको उसने सुनसान जगह पर खींचकर ले जाने की कोशिश की। लड़की ने शोर मचाया तो कुछ लोग उसकी मदद के लिए आगे आए। लोगों ने आरोपित को पकड़कर पहले जमकर पिटाई की और फिर पीसीआर कॉल करके पुलिस के हवाले कर दिया।

Share.
Exit mobile version