नई दिल्ली : मालवीय नगर इलाके में एक युवक ने लंबे समय से घर से (Nephew Killed Uncle)लापता बहन के बारे में जानकारी नहीं देने पर अपने दूर के मामा की पीट-पीट कर हत्या कर दी। मामले की सूचना पर पहुंची मालवीय नगर थाना पुलिस ने आरोपित विपिन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि मृतक पंकज (22) के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजन को सौंप दिया है।

इसे भी पढ़ें – पराली का समाधान करने में हरियाणा सरकार विफल, सीएम को दे देना चाहिए इस्तीफा : आम आदमी पार्टी

Nephew Killed Uncle – दक्षिणी जिले की पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि मृतक पंकज अपने परिवार के साथ हौजरानी के कुम्हार बस्ती इलाके में रहता है। पंकज निजी कंपनी में काम करता था। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि सात अक्टूबर को उन्हें मदन मोहन मालवीय अस्पताल से एक शख्स के भर्ती होने की सूचना मिली। सूचना के बाद मालवीय नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पुलिस को पता चला कि पंकज को उनके भाई विमल घायल अवस्था में अस्पताल लाए थे, लेकिन घायल को सफदरजंग अस्पताल में भेज दिया गया। पंकज रिश्ते में विपिन का दूर का मामा लगता है।

इसे भी पढ़ें – राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में पूरी ताकत से लड़ेंगे चुनाव : केजरीवाल

पूछताछ में विमल ने पुलिस को बताया कि सात अक्टूबर की रात को पंकज आरोपित विपिन और अपने दोस्तों टिल्लू व छोटू के साथ सतपुला पार्क में शराब पी रहे थे। इस दौरान विपिन ने पंकज से अपनी लापता बहन के बारे में बताने के लिए कहा। उसे शक था कि उसकी बहन पंकज के दोस्त कापसहेड़ा के सचिन के साथ चली गई है। कई बार पूछने पर भी पंकज ने विपिन की बहन के बारे में कोई जानकारी नहीं होने की बात कही, लेकिन विपिन को उनकी बात का भरोसा नहीं हुआ और वह गुस्सा होकर पंकज के साथ झगड़ा करने लगा। झगड़े के दौरान विपिन ने पंकज को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और फिर ईंट से उनकी छाती पर हमला कर दिया। छाती पर लगातार पत्थर से हमला करने के चलते पंकज बेसुध हो गए।

Share.
Exit mobile version