हिमाचल प्रदेश में निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही भाजपा, कांग्रेस सहित कई राजनैतिक पार्टियां ने कमर कस ली है। आम आदमी पार्टी- आप के हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 के चुनावी मैदान में कूदने के साथ ही चुनाव काफी रोचक (Modi Magic Again) होने वाला है।राजनीतिक सूत्रों की बात मानें तो कई विधानसभा सीटों में त्रिकोणिय मुकाबला होने वाला है। हिमाचल प्रदेश में दोबरा सत्ता की कुर्सी पर काबिज होने के लिए बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। 40 स्टार प्रचारकों की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम सबसे ऊपर है।
इसे भी पढ़ें – परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली का जोश देख प्रियंका हुई गदगद, बोली – आपने मेरा दिल चुराया
एबीपी न्यूज सी-वोअर सर्वे(ABP News C-Voter Survey) ने पीएम मोदी फैक्टर को लेकर वोटरों की राय जाननी चाहिए कि क्या हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में एक बार फिर मोदी का जादू चलेगा? सर्वे में हिमाचल प्रदेश के 1,397 वोटरों की राय ली गई।सर्वे में पूछे गए जवाब में वोटरों ने कई चौकाने वाले जवाब दिए हैं। वोटरों का मानना है कि पीएम मोदी का जादू एक बार फिर हिमाचल प्रदेश की जनता पर चलेगा, जबकि कुछ वोटर्स ऐसा बिल्कुल भी नहीं मानते हैं। उनका कहना है कि कांग्रेस की एक बार फिर हिमाचल प्रदेश की राजनीति में वापसी तय है, और बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ेगा। करीब 56 फीसदी वोटरों का कहना है कि पीएम मोदी फैक्टर से भाजपा एक बार फिर हिमाचल प्रदेश में सरकार बनाएगी। जबकि, 44 फीसदी वोटरों का मानना है कि इस बार के चुनाव में बीजेपी की हार के साथ ही कांग्रेस हिमाचल प्रदेश में एकबार फिर सरकार बनाएगी।
इसे भी पढ़ें – हिमाचल में कांग्रेस और बीजेपी का होर्डिंग वार, कोई किसी से कम नहीं
Modi Magic Again – चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। हिमाचल प्रदेश में सियासी पारा भी चढ़ गया है। हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को मतदान होगा। शांतिपूर्ण ढंग से वोटिंग के लिए प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं। मतदान के बाद 08 दिसंबर को मतगणना होगी। भाजपा, कांग्रेस सहित कई राजनीतिक पार्टियां वोटरों को लुभाने के लिए पूरी कोशिश करने में जुटी हुई है। सत्ता का सुख किस राजनैतिक पार्टी को चखने को मिलेगा यह बात नतीजे सामने आने के बाद ही पता चल पाएगा।


